Sat. Nov 2nd, 2024

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए बसें शुरू, महाराष्ट्र के लिए अभी प्रतिबंध

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से फिर छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए वहां बसों का संचालन बंद रहेगा। मंगलवार को परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित चार राज्यों में से सिर्फ महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है।महाराष्ट्र की बसों पर 22 जून तक के लिए प्रतिबंध महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है। मंत्री राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इन राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर 3 छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों से प्रतिबंध हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा। फिर खुलेंगे स्मारक और संग्रहालय प्रमुख सचिव संस्कृति और आयुक्त, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को बुधवार, 16 जून 2021 से दर्शकों के लिए खोला जाएगा। शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये इन स्थानों पर केन्द्र शासन, राज्य शासन और जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसाओं पर जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संचालनालय के 31 मई 2021 को जारी आदेश अनुसार प्रदेश के सभी राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को कोविड-19 संक्रमण के कारण 15 जून 2021 या आगामी आदेश तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *