Tue. Apr 29th, 2025

राजस्थान 2 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला देश का चौथा राज्य:33.59 लाख राजस्थानी दोनों डाेज ले चुके हैं, 1.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज; बुजुर्गों ने युवाओं को पीछे छोड़ा

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत राजस्थान में आज नया रिकॉर्ड बना है। राज्य में आज दोपहर तक कुल 2 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल है। पूरे देश में 2 करोड़ या उससे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने के मामले में अब राजस्थान चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात ही ऐसे राज्य हैं, जहां 2 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है।

कोविन डेशबॉर्ड से जारी डेटा के मुताबिक राजस्थान में दोपहर 4 बजे तक 2 करोड़ 33 हजार से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी थीं। इसमें एक करोड़ 66 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इन्हीं लोगों में से 33.59 लाख लोग ऐसे भी हैं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। वैक्सीन लगवाने के मामले में बुजुर्ग युवाओं से आगे हैं। कैटेगिरी वाइज देखें तो 45-60 एजग्रुप में 60 लाख, 60+ एजग्रुप के 57.53 लाख और 18 से 44 एजग्रुप के लोगों को 46.11 लाख से ज्यादा डोज लग चुके हैं।

33 फीसदी लाभार्थियों को पहली डोज

कोविन डेशबॉर्ड से जारी डेटा के मुताबिक वर्तमान में 1.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक जनवरी 2021 तक पूरे प्रदेश में 18 या उससे ज्यादा आयु के कुल 4.96 करोड़ लोग है। इस हिसाब से अब तक करीब 33 फीसदी लाभार्थी वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुके है।

राजस्थान में टॉप 5 जिले जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन लगी

क्रम जिला कुल डोज
1 जयपुर 22,42,850
2 अलवर 11,76,212
3 जोधपुर 11,06,210
4 नागौर 10,72,324
5 उदयपुर 8,83,266

जयपुर में सबसे ज्यादा और जैसलमेर में सबसे कम लोगों को डोज

राजस्थान में जिलेवार स्थिति देखें तो अभी जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 22.42 लाख डोज लग चुकी है, जिसमें 18.70 लाख से ज्यादा लोग हैं, जिनको पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह इनमें से 3.72 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। वहीं डोज लगाने के मामले में सबसे पीछे जैसलमेर है, जहां अब तक 1.61 लाख लोगों को कुल 1.99 लाख डोज ही लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *