मेरठ। युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन मनाया। हालांकि कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात और लोगों की परेशानी को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेसियों से जन्मदिन न मनाने की अपील की थी। लेकिन कांग्रेसियों ने राहुल के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने झुग्गी झोपड़ी में जाकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। महानगर उपाध्यक्ष राबिन गोलू भाई ने बताया कि राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की थी। लेकिन कांग्रेसी इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। जिसके तहत हम लोग गरीबों के बीच जाकर फल वितरित कर रहे हैं। इसके अलावा उनको राहत सामग्री भी बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन ईश्वर से यहीं कामना है कि राहुल ऐसे ही संघर्ष करते रहे। कांग्रेसियों ने गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटकर 2024 में राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प लिया। राबिन गोलू ने कहा कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने से देश सुरक्षित हाथों में होगा। इसकी तरक्की होगी और बेरोजगारी खत्म होकर महंगाई कम होगी। बता दे कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें। कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें। राहुल की अपील पर कांग्रेस पार्टी ने उनके जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है।