मौसम:कल से बदलेगा हवा का रुख छंटेंगे बादल, तेज बारिश नहीं

करीब 48 घंटे बाद 22 जून से हवा का रुख फिर बदलेगा। हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम के बजाय पश्चिम दिशा की ओर से हो जाएगी। इस कारण जो अभी आसमान में मध्यम बादल हैं, वे और हल्के हो जाएंगे। इस बीच तेज बारिश के आसार नहीं हैं।
यह समय खरीफ फसलों की बोवनी के लिए काफी अनुकूल साबित होगाा। रविवार को दिन का तापमान 36.5 और रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश बंद होने से इस तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए कृषि महाविद्यालय सीहोर के मौसम वैज्ञानिक डा.एसएस तोमर ने बताया कि 22 जून के बाद बारिश से कुछ राहत मिलेगी। इसका उपयोग किसान भाई बोवनी के लिए कर सकते हैं। उत्तर-पश्चिम मानसून अभी सक्रिय बना हुआ है।
यह अभी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सक्रिय बना हुआ है। बतर मिलने से लो प्रेशर होगा क्रिएट: मौसम वैज्ञानिक डाॅ.एसएस तोमर ने बताया कि 22 जून से 4 से 5 दिनों तक तो बतर मिल रही है, उस दौरान तापमान बढ़ेगा। इससे मौसम में लो प्रेशर क्रिएट होगा। इस कारण मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा।
जर्मिनेशन के लिए मिट्टी में बेहतर नमी
मौसम वैज्ञानिक डा.एसएस तोमर ने बताया कि इस समय स्वाइल टेम्प्रेचर 22 से 24 डिग्री तक चल रहा है। यह सोयाबीन बीज के जर्मिनेशन के लिए काफी उपयोगी है। यदि मिट्टी में 20 सेमी से ज्यादा नमी हो गई थी तो बीज का अंकुरण मुश्किल हो जाएगा।
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे लेट वेरायटी वाले बीजों की बोवनी करें। एक एकड़ मं 30 से 35 किलो से अधिक सोयाबीन बीज नहीं बोएं। तेजी के साथ बोवनी का काम पूरा करें। विदिशा जिले में अभी तक 159.1 मिमी औसतन बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 184.3 मिमी बारिश हुई थी।