फिर महंगी होंगी मारुति की कारें:6 महीने में तीसरी बार बढ़ेंगी कीमतें, तीन महीने पहले अलग-अलग मॉडल पर 34 हजार रुपए की हुई थी बढ़ोतरी
यदि आप मरुति कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपको मयूस कर सकती है। दरअसल मरुति अगले महीने से कार कीमत बढ़ा रही है। यह साल में यह तीसरा मौका होगा जब मरुति ने कार की कीमतों को बढ़ाया है। तीन महीने पहले अलग-अलग मॉडल पर कंपनी ने 34 हजार रुपए की बढ़ोतरी की थी।
आपको बता दे कि पिछले कई सालों से कंपनी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। इसका कारण कारों में इस्तेमाल होने वाले पार्ट की कीमतों का बढ़ना माना जा रहा है। जो कंपनी को कार बनाने की लागत को बढ़ा देता है। इसका वजह से कारों की कीमतें बढ़ जाती है। कस्टमर की जेब पर पड़ता है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का कहना है कि कार में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से पिछले कई साल से कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है।