ग्वालियर। पॉश इलाके में सिक्योरिटी गार्ड ने एक बेजुबान की जान ले ली। वह डॉग के भौंकने से नाराज था। उसने डॉग को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। इतना ही नहीं गार्ड डॉग के शव को झाड़ियों में फेंक आया। घटना का पता लगा तो पेट्स लवर्स ने पहले पूरी घटना का CCTV फुटेज निकाला फिर झांसी रोड थाना में मामले की शिकायत की।

जब सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस थाना लेकर पहुंची तो पेट्स लवर्स ने पुलिस के सामने थाने में घुसकर आरोपी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। डॉग की हत्या और थाने में आरोपी से मारपीट के वीडियो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।दरअसल, हरिशंकर पुरम इलाके में तैनात सिक्योरिटी गार्ड संजय वर्मा को कॉलोनी के एक डॉग का बार-बार उसकी तरफ गुर्राना और भौंकना पसंद नहीं था। मंगलवार शाम को जब संजय कॉलोनी में पहुंचा तो छोटे से डॉग ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया। इस पर उसने वहीं खड़ी एक महिला से डंडा लिया और डॉगी पर टूट पड़ा। उसने उसके मुंह में कई बार डंडे मारे, जिससे उसने तड़पते हुए वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने डॉग को पैर से पकड़कर टांगा और झाड़ियों में फेंक आया।घटना की जानकारी मिलते ही पेट्स लवर्स मौके पर पहुंचे, घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरे से फुटेज निकलवाए। CCTV फुटेज में गार्ड संजय बेजुबान को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहा था। इसके बाद पेट्स लवर्स झांसी रोड थाने पहुंचे और आरोपी गार्ड संजय के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी संजय को थाने बुलाया।इसी दौरान जब आरोपी गार्ड संजय थाने पहुंचा तो पेट्स लवर्स का गुस्सा फूट पडा। पेट्स लवर्स युवक-युवतियों ने आरोपी संजय को पीटना शुरू कर दिया। उसे चांटे, चप्पल व लात-घूंसे से पीटा। आरोपी को पिटता देख झांसी रोड थाने के सिपाही बचाने दौड़े। किसी तरह आरोपी को पुलिस ने गुस्साए लोगों के कब्जे से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर थाने के अंदर पहुंचाया। TI झांसी रोड थाना मिर्जा आसिफ बेग का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डॉगी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।