Fri. Nov 1st, 2024

टिंडर ने वैक्सी नेशन को बढ़ावा देने और मानसिक स्वाnस्य् स के लिए समर्थन देने के मकसद से शुरू की दो नई पहल

Lucknow. : नए लोगों से मुलाकात कराने वाली दुनिया की दिग्‍गज ऍप टिंडर नेभारत में युवाओं के स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के मकसद से दो नई पहल की हैं। टिंडर अपने वैक्‍सीन एडवोकेसी इनीशिएटिव के जरिए जेन Z के युवाओं को वैक्‍सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रही है। यह इस संदर्भ में महत्‍वपूर्ण है कि लॉकडाउन में ढील के बाद अब डेटिंग के उत्‍सुक युवा व्‍यक्तिगत मुलाकातों के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके अलावा, टिंडर ने युवाओं के लिए मुफ्त मेंटल हैल्‍थ रिसोर्सेज़ की भी पेशकश की है जिसके अंतर्गत सभी सदस्‍यों के लिए VisitHealth के सहयोग से थेरेपी सेशंस का इंतज़ाम किया गया है। ये दोनों पहल उत्तरप्रदेश में सभी टिंडर सदस्‍यों के लिए उपलब्‍ध हैं।

 सुश्री तरु कपूर, जनरल मैनेजर – टिंडर एंड मैच ग्रुप, इंडिया ने कहा, महामारी ने सभी के परिप्रेक्ष्‍य बदल दिए हैं। वैक्‍सीनेशन आज टिंडर** पर एक लोकप्रिय विषय बन चुका है और मई 2021 तक आते-आते स्थिति यह हो गई किसदस्‍यों केआत्‍म-‍परिचय (बायो) में वैक्‍सीनका जिक्र 42xतक बढ़ गया जो कि महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक सबसे अधिक है। कोविड-19 ने लोगों की मानसिक सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया है, और खासतौर से युवाओं को अब अपने जीवन के हर क्षेत्र में नए सामान्‍य से जूझना पड़ रहा है। इस पहल का मकसद हरेक के लिए डेटिंग को सुरक्षित बनाने के साथसाथ अपने सदस्‍यों को यह भरोसा दिलाना भी है कि टिंडर पर मेंटल हैल्‍थ सपोर्ट सिर्फ एक क्लिक भर की दूरी पर उपलब्‍ध है।

 ये दोनों पहल देशभर में टिंडर के लाखों सदस्‍यों के लिए उपलब्‍ध होगी और उन्‍हें महत्‍वपूर्ण, प्रयोग में आसान संसाधनों का लाभ दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *