Fri. Nov 22nd, 2024

भोपाल में 68 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लगवाया टीका

DJL³F¼°F³F IYF»FZªF ¸FZÔ ¶F¼²F½FFS ÀFZ VF¼øY W¼E MXeIYFIYS¯F IZY³Qi ´FS MXeIYF »F¦F½FF°FZ ¹F¼½F°FeÜ

भोपाल। भोपाल जिले में टीकाकरण महाअभियान के बाद बुधवार को फिर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ युवाओं की कतारें देखी गईं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि वैक्सिनेशन महा-अभियान के बाद बुधवार को फिर केंद्रों पर टीका लगाया गया और रात नौ बजे तक 68 हजार 118 लोगों ने टीका लगवाया। बता दें कि भोपाल में सोमवार को पहले दिन डेढ़ लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। तब एक लाख 56 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया। बुधवार को 60 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। खास बात यह है कि हुजूर तहसील की चार पंचायत चंदेरी, खजूरी सड़क, अरवलिया और मुंडला ऐसी रहीं, जहां 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है। इधर, नगर निगम भोपाल गुरुवार को 156 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इसके लिए वार्डवार शिविर लगाए जाएंगे।

बता दें कि भोपाल में 26,99,957 आबादी है। अब तक 18 से ऊपर वाले 50 फीसद यानी 13,52,667 लोगों को टीका लग चुका है। टीकाकरण में अर्बन हेल्थ ब्लॉक क्र-3 (हुजूर, फंदा, गांधीनगर) सबसे अव्वल हैं। यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र की 98 फीसदी और 18 वर्ष से अधिक उम्र की 92 फीसदी जनसंख्या का टीकाकरण हो चुका है। इस इलाके के एसडीएम आकाश श्रीवास्तव द्वारा मैदानी कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तैयार की गई रणनीति की वजह से यहां अच्छा टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण महाअभियान के तहत राजधानी में बुधवार को 280 शिविर लगाए गए। सागर-जबलपुर सड़क फोरलेन होगी मंत्री ने कार्पोरेशन से मांगा प्रस्ताव सागर-जबलपुर सड़क फोरलेन होगी मंत्री ने कार्पोरेशन से मांगा प्रस्ताव यह भी पढ़ें नमाजियों को वैक्सीन लगाने की अनूठी पहल भोपाल में कोविड वैक्सीनेशन के लिए नई पहल अब मस्जिद में नमाज अता करने आने वालों के लिए की गई है। इसके तहत मस्जिद परिसर में टीका लगाया गया। बुधवार को जहांगीराबाद, जिंसी स्थित नीमवाली रोड, मक्का मस्जिद में लगे शिविर में लोगों में उत्साह नजर आया। कई उम्रदराज व्यक्तियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया। 20 साल के जैनब ने सबसे पहले टीका लगवाया। इसके बाद आरिफ, साजिद, राजा मियां, राशिद खान सहित अन्य लोगों ने भी टीका लगवाया। शिविर में लगभग 300 लोगों को टीका लगाया गया।

170 शिविरों में 26 हजार लोगों को लगा टीका

हुजूर तहसील में 6257 लोगों को बुधवार को टीका लगाया गया। हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके क्षेत्र की चार पंचायतों में 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है। मुस्लिम बाहुल्य फंदा में भी जमकर टीकाकरण हुआ। टीटी नगर क्षेत्र में 1758 लोगों को टीका लगाया गया। बैरागढ़ में 2366, शहर सर्किल में 2120 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इधर, नगर निगम सीमा क्षेत्र में 170 शिविर लगाए गए थे। यहां करीब 26 हजार 883 लोगों को टीका लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *