भोपाल में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट का नया मामला
भोपाल । भोपाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में 30 साल के युवक में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। युवक इसी महीने कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती हुआ था। स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। भोपाल में 10 दिन के भीतर डेल्टा प्लस के तीन मामले मिल चुके हैं। तीनों स्वस्थ हैं। प्रदेश में अब तक इसके आठ मामले सामने आए हैं। बता दें कि लैब में सुरक्षित रखे पॉजिटिव सैंपल में से कुछ सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजे जाते हैं। उधर, इस वैरिएंट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि बताएं कि सरकार ने इससे निपटने की क्या तैयारी की है। साकेत नगर में संक्रमित रही महिला के संपर्क में आए 50 लोगों के सैंपल लिए साकेत नगर में 65 साल की एक महिला के कोरोना के सैंपल में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को महिला के स्वजन, आसपास के लोग, संपर्क में आए दूध वाले और सब्जी वालों के सैंपल कोरोना की जांच के खातिर लिए हैं। 50 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। इनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट शनिवार को आने की उम्मीद है। बता दें कि साकेत नगर में अप्रैल-मई में कोरोना के बहुत मामले मिले थे। प्रभावित महिला के घर के आसपास चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। संत हिरदाराम नगर निावसी डेल्टा प्लस वाले व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल शनिवार को लिए जाएंगे।