Mon. Nov 25th, 2024

सचिन-विराट को मिस कर रहा विम्बलडन:2015 में क्रिकेट के दोनों जेंटलमैन टेनिस टूर्नामेंट देखने पहुंचे थे; 6 साल बाद आयोजकों ने शेयर किया वीडियो

विम्बलडन के 134वें संस्करण की शुरुआत सोमवार से हो गई है। इस बार कोरोना की वजह से केवल 50% दर्शकों की एंट्री दी गई है। विम्बलडन ने भारत क्रिकेट के दो जेंटलमैन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो 2015 की है, जब विराट-अनुष्का और सचिन-अंजली विम्बलडन देखने पहुंचे थे।

6 साल पहले के इस वीडियो में सचिन और विराट रोजर फेडरर और एंडी मरे के बीच सेमी-फाइनल मैच देखने पहुंचे थे। इस मैच में फेडरर ने मरे को हराकर फाइनल में प्रवेश किथा था। हालांकि फेडरर को फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था। सचिन और विराट दोनों फेडरर के फैन हैं।

फेडरर का यह आखिरी टूर्नामेंट
फेडरर का यह अंतिम विम्बलडन हो सकता है। पिछली बार यानी 2020 में इस टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से कैंसिल कर दिया गया था। 2 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। वहीं, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर भी इस टूर्नामेंट पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं। उन्होंने विम्बलडन खेलने के लिए फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड के बाद नाम वापस ले लिया था।

पुरुषों में दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं। वे इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। उनसे पार पाना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, महिलाओं में सिमोना हालेप डिफेंडिंग चैंपियन हैं। पर चोट की वजह से वे इस बार टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं।

फेडरर ने 8 बार यह टूर्नामेंट जीता
पुरुषों में सबसे ज्यादा बार विम्बलडन जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है। उन्होंने 8 बार यह टाइटल जीता है। वहीं, विलियम रेनशॉ, पीट सैम्प्रास ने 7-7 बार यह टाइटल जीता है। महिलाओं में चेक और अमेरिकी खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के नाम यह रिकॉर्ड है। उन्होंने 9 बार यह खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *