जम्मू में ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर एयरबेस की बढ़ाई गई सुरक्षा
ग्वालियर(Gwalior)। जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने एयर फोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ ,बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. वहीं एसपी ग्वालियर अमित सांगी ने शहर में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया है. वायु सेना स्टेशन के आसपास गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गश्त के दौरान पूरी सतर्कता के साथ रात में भी निगरानी रखे. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के करीब 20 किलोमीटर की परिधि में 52 वॉच टावर पर डिफेंस सिक्योरिटी सर्विस के ऑफिसर दिनरात निगरानी कर रहे हैं.