बिहार में 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी:मानसून की सक्रियता के साथ टर्फ रेखा से आफत की बारिश, बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार को सुरक्षा के रडार पर रखा गया है। यहां आने वाले 24 घंटे में न सिर्फ हल्की व मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है बल्कि गरज के साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा बताया गया है। मानसून की सक्रियता को देखते हुए ऐसे तो पूरे राज्य में अलर्ट है लेकिन उत्तर पूर्वी और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों को लेकर विशेष सावधानी का निर्देश है। हालांकि, मानसून को लेकर बिहार के 38 जिलों में हल्की के मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है।
इन 13 जिलों में मौसम का अलर्ट
- पटना
- गया
- नालंदा
- शेखपुरा
- नवादा
- बेगूसराय
- लखीसराय
- सुपौल
- अररिया
- किशनगंज
- मधेपुरा
- सहरसा
- पूर्णिया
मौसम विभाग का अलर्ट
उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार के 13 जिलों को लेकर जारी मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि इन जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज एंव आकाशीय बिजली का बड़ा खतरा है। ऐसे में लोगों से मौसम खराब होने पर खुले आसमान के नीचे जाने से मना किया गया है। मौसम खराब होने पर पक्की छत वाले मकान के नीचे रहने को कहा गया है। उंचे स्थान पर और खुले में खेत में नहीं रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और एक दो जगह पर भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान इन क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी हर किसी को अलर्ट रहना होगा।
मौसम खराब होने का यह बड़ा कारण
मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर ऊपर तक एक टर्फ रेखा पूर्वी राजस्थान एंव आसपास स्थित है। चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र भी बना हुआ है जो पश्चिम असम तक फैला है। इसके परिणाम से राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। वहीं उत्तर पूर्व एवं दक्षिण मध्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। उत्तर पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और शेष भागों में गरज के साथ आकाशीय बिजली को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।