Fri. Nov 22nd, 2024

रफ्तार रुकी:रेलवे स्टेशन से बाहर सड़क तक नहीं आएगा फुट ओवरब्रिज सालभर में बनना था, 9 माह से काम बंद, डेढ़ साल और लगेंगे

स्टेशन में नए एफओबी (फुट ओवरब्रिज) को बनाने का काम ठप है। सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए रेलवे ने 2 साल पहले नए एफओबी का प्रस्ताव फाइनल किया था। सालभर में काम पूरा होना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और रेलवे की बेहतर मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। लोहे के खंभे खड़े करने के बाद पिछले 9 महीने से काम बंद था। रेलवे अफसर फिर से काम शुरू होने की बात कह रहे हैं। निर्माण की गति को देखते हुए यात्रियों को यह सुविधा मिलने में कम से कम एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।

अब संजय गांधी चौक से दूर
इस ओवरब्रिज की मूल योजना यह थी कि यात्री परिसर तक आने के बजाय स्टेशन रोड पर संजय गांधी चौक के सामने ही उतरें या इसके जरिए स्टेशन तक आएं। इस प्लान की वजह से रायपुर की एजेंसियों ने नहरपारा से चौक तक चौड़ीकरण शुरू किया। यहीं ओवरब्रिज को लैंड करना था। लेकिन अब यह केवल स्टेशन के भीतर ही बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *