Sat. Nov 23rd, 2024

राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अल्‍मोड़ा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को हटाने के लिए सचिव स्वास्थ्य को लिखा पत्र

अल्मोड़ा : राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डा. रामगोपाल नौटियाल पर अमर्यादित टिप्पणी करने और सरकार की छवि प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग कर दी है। इसके लिए उन्होंने सचिव स्वास्थ्य को कड़ा पत्र लिखा है। जिसमें डा. नौटियाल के कृत्य को उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध बताते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है। रेखा आर्या ने तीन मई के वर्चुअल बैठक का भी हवाला दे प्राचार्य को मनमाना और उदंड तक करार दे दिया। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान प्राचार्य से वेंटिलेटर की जानकारी चाही। इस पर उन्होंने कहा कि यहां के वेंटिलेटर पर मरीज का मरना तय है।

विकास भवन में 11 जून को कोरोना की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक चल रही थी। बतौर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या के साथ ही इसमें विधायक, डीएम नितिन सिंह भदौरिया समेत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। प्राचार्य डा. नौटियाल पावरप्वाइंट के माध्यम सेकोविड अस्पताल बेस चिकित्सालय में व्यवस्थाओं, अब तक की तैयारी व तीसरी लहर से निपटने के जरूरी इंतजाम की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच डा. नौटियाल ने प्रस्तुतीकरण रोक फोन रिसीव किया और करीब तीन मिनट तक बात की। इसे प्रभारी मंत्री ने प्रोटोकाल के विरुद्ध बताया तो प्राचार्य ने भी इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। इसी के बाद मामला बिगड़ा। प्राचार्य के पास विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का फोन आया था। इसी कारण उन्होंने प्रजेंटेशन बीच में ही रोक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *