पीएम ने पूछा आप डिजिटल पेमेंट कर लेती हैं, उज्जैन की नाजमीन ने हाथोंहाथ कर दिखाया
उज्जैन। डिजिटल इंडिया की 6वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 7 स्ट्रीट वेंडरों से आनलाइन बातचीत की। इसमें उज्जैन के नागझिरी में रहने वाली नाजमीन शाह भी शामिल थीं। पीएम मोदी से चर्चा के दौरान नाजमीन ने बताया कि उसने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन लेकर फल का ठेला लगाना शुरू किया और अब वह रोजाना 700 से 1000 रुपये कमा लेती हैं। पीएम ने पूछा क्या आप आनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेती हैं। इस पर नाजमीन हाथोंहाथ एक स्थानीय फल कारोबारी को 1520 रुपये का डिजिटल पेमेंट करके बताया। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा- ऐसी ही महिलाओं के कारण हमारा देश महान है।
नाजमीन ने बताया कि उसके पति शाकीर मैकेनिक हैं। कोरोना काल और लाकडाउन के दौरान काम नहीं मिला, इससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत लोन लेने के बाद उसने फलों का कारोबार शुरू किया और व्यापार चल निकला। नाजमीन ने अपना भी चुकता कर दिया है।
मैं बहुत खुश हूं
नाजमीन ने पीएम मोदी से बात करने के बाद कहा- मैं आज बहुत खुश हूं। योजना के कारण ही मैं आत्मनिर्भर हो पाई। नाजमीन ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सिलाई भी सीखी थी। इससे वह रोजाना 200 रुपये कमा लेती है। वे अन्य महिलाओं के भी योजना का लाभ उठाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।