वैक्सीन लगवाने पहुंचे लाेग, केंद्राें पर लगीं कतारें
ग्वालियर। टीकाकरण महाअभियान की तरह निर्वाचन की भांती गुरुवार काे टीकाकरण अभियान रखा गया है। इसमें पहली बार 40 हजार लोगों को 184 केंद्रों पर टीके का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार भी निर्वाचन की भांती तैयारियां की गई हैं। दूर दराज के क्षेत्रों में बनाए गए केंद्रों के लिए टीमें बुधवार की शाम को ही रवाना कर दीं गईं थी, इसलिए सुबह सभी जगह निर्धारित समय पर टीकाकरण शुरू हाे गया। इसके बाद तीन जुलाई को को-वैक्सीन का दूसरा डोज 18 हजार लोगों को दिया जाएगा। दो दिन से टीकाकरण न होने के कारण गुरुवार को सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालाें की केंद्राें पर भीड़ लगी रही।
गुरुवार काे सुबह सात बजे सभी टीकाकरण केंद्राें पर स्टाफ पहुंच चुका था। लाेगाें में भी वैक्सीनेशन काे लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने काे मिला। टीकाकरण केंद्राें पर सुबह से ही लाेगाें का पहुंचना शुरू हाे गया था। हालांकि वैक्सीनेशन ने रफ्तार सुबह दस बजे बाद पकड़ी। इसके बाद काफी संख्या में लाेग केंद्राें पर पहुंचे। हालांकि गर्मी के चलतेे अधिकांश लाेग दाेपहर बारह बजे के पहले ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी वजह से केंद्राें पर सुबह अधिक भीड़ रही।
एक सप्ताह में डेढ़ लाख का लक्ष्य पूरा हो चुकाः 21 जून से 30 जून के बीच में डेढ़ लाख डोज लगाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। पिछले सप्ताह चार दिन टीकाकरण हुआ जिसमें एक लाख 51 हजार डोज लगाए गए। अब तक जिले की पचास फीसद आबादी को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है। तीसरी लहर से पहले राज्य शासन का लक्ष्य है कि जिले की पूरी आबादी को वैक्सीन का पहला डोज उपलब्ध हो जाए। इसके साथ ही जिले की तीन पंचायत शतप्रतिशत टीकाकृत हो चुकी हैं।
डा मनीष शर्मा सीएमएचओ