Wed. Dec 4th, 2024

SP के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बेचैनी की शिकायत है। मुलायम सिंह यादव की तबीयत दो दिन से खराब चल रही है। गुरुवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुलायम को बेचैनी की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। अस्पताल में उनके सभी टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

बता दें कि मुलायम पहले भी कई बार बीमार हो चुके हैं। उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और अब वह राजनीतिक रूप से भी सक्रिय नहीं हैं। हालांकि, सपा (SP)नेताओं का उनके पास आना-जाना लगा रहता है। मुलायम खुद भी अक्सर सपा कार्यालय जाते हैं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *