डॉक्टर्स-डे काे सेवा दिवस के रूप में मनाया:काेविड महामारी में कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

काेविड महामारी में अपनी जान जाेखिम में डाल दूसराें की सेवा करने वाले चिकित्सकों का गुरुवार काे डाॅक्टर्स डे के माैके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया। नगर निगम, यूथ कांग्रेस, राेटरी क्लब, रावत महासभा सहित विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयाेजित किए।
नगर निगम ने डॉक्टर डे काे सेवा दिवस के रूप में मनाया। समारोह में 60 डॉक्टर्स व 15 सीए का सम्मान किया गया। महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि कोविड-19 में जिस प्रकार से चिकित्सकों ने मरीजाें का उपचार किया है। वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अजमेर शहर के डॉक्टर व सीए का मनोबल बढ़ाना था ताकि वे उतनी ही प्रबल तरीके से आने वाली आपदा को रोक सके।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि नगर निगम द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है। डॉक्टर्स के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोविड की महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर ही एकमात्र हथियार है जिन्होंने हम को विपदा से भी बाहर निकाला है।
निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने कहा की डॉक्टर व सीए दोनों ही समाज की एक विशेष परिस्थितियों में हमारे काम आते हैं। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोनी ने किया। कार्यक्रम में सीए फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सीएमएचओ डाॅ. केके सोनी, डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. महेंद्र जैन, एडिशनल सीएमएचओ डॉ एसएस जोधा, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ मोनिका सचान, डाॅ. प्रतीक कोठारी, डॉ. अरविंद खरे, डॉ. राजकुमार खासगीवाल, डॉ. तरुण सक्सेना, भारत बंसल, अजय पोरवाल आदि माैजूद थे।
इसी प्रकार रोटरी क्लब अजमेर ने भी डॉक्टरों को सम्मानित कर डॉक्टर्स डे मनाया। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर व ग्रीन आर्मी के सानिध्य में विद्यालय के प्रांगण में पाैधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप महापौर नीरज जैन थे।
उन्हाेंने कहा कि डॉक्टर और वृक्ष दोनों प्राणवायु है। क्लब अजमेर के अध्यक्ष डॉ. भरत सिंह गहलोत ने डॉक्टर्स डे की जानकारी दी। डॉ. बृजेश माथुर द्वारा पर्यावरण और डॉक्टर के आपसी सामंजस्य को बताया। उप महापौर नीरज जैन व पार्षद धर्मेंद्र सिंह पंचम ने आगंतुक डॉक्टरों का स्वागत किया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस माैके पर विद्यालय प्रांगण में 50 फलदार पाैधे लगाए गए। कार्यक्रम में धर्मेंद्र मेहरा, डॉ. निशा शेखावत, डॉ अशोक मित्तल, डॉ. शशी मित्तल, डॉ विकास सक्सेना आदि माैजूद थे।
जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में नर्सिंग ट्यूटर गजेन्द्र सिंह व हितेश कच्छावा ने ईकाई प्रभारी डाॅ. बलराम बच्चानी, शैतान सिंह रावत, डाॅ. कमलेश तनवानी सहित अन्य चिकित्सकों को माला पहना कर सम्मानित किया। जेएलएन में रावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व सीनियर फिजिशियन डाॅ. शैतानसिंह रावत का माला पहनाकर सम्मान किया।
इस माैके पर रूपसिंह, मदन सिंह, शंकरसिंह, रामसिंह सहित कई माैजूद थे। वहीं युवक कांग्रेस के पदाधिकारियाें ने सुनील लारा के नेतृत्व में मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों काे सम्मानित किया। मेडिकल काॅलेज में प्रिंसिपल डाॅ. वीबी सिंह, अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन, अतिरिक्त प्रिंसिपल डाॅ. संजीव माहेश्वरी सहित अन्य काे बुके देकर उनका बहुमान किया।
लारा ने कहा कि काेविड जैसी महामारी में मरीजाें की सेवा कर चिकित्सकों ने नया जीवन दिया है। इस माैके पर लाेकेश शर्मा, राकेश धाबाई, रूपेश कुमार, पवन सहित कई लाेग माैजूद थे। युवा कांग्रेस ने जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन, जीए मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. वीर बहादुर सिंह, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. केके सोनी एवं संजीव माहेश्वरी एवं समस्त डाॅक्टर्स का माल्यापर्ण व बुके देकर अभिनंदन किया।
सम्मान करने वालों में युवा कांग्रेस नेता डाॅ. सुनील लारा, शहर कांग्रेस के निवर्तमान सचिव राकेश धाबाई, शहर कांग्रेस के निवर्तमान सचिव लोकेश शर्मा, रूपेश कुमार, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पवन आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार पूर्व पार्षद प्रकाश मेहरा ने पंचशील नगर के वार्ड 76 की सरकारी डिस्पेन्सरी व सैटेलाइट हॉस्पिटल के समस्त चिकित्साकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुनीश भार्गव, ब्रिजेश माथुर, लालटून साहू, संदीप राठौड़, अनिल मेहरा, सुनील मेहरा, अजय आदिवाल, नरेश माथुर, गौतम, नवीन राठौड़, निहालचंद सामरिया, कैलाश चंद, सत्यनारायण, भाजपा कार्यकर्ता व समस्त मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।
इसी प्रकार इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ज्योतिका गुप्ता और सचिव शिल्पा साबू ने सैटेलाइट हॉस्पिटल के 21 डॉक्टर्स एवं कुछ अन्य डॉक्टर्स का प्रशंसा-पत्र एवं आभार सहित पुष्प भेंट देकर सम्मानित किया हैं। डॉ. राकेश पोरवाल, डॉ. एचएस दुआ, डॉ. हमेंद्र भक्तानि, डॉ. मुकेश नारायण माथुर, डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, डॉ. संजय भार्गव, डॉ. प्रदीप भार्गव, डॉ. रंजन रॉय, डॉ. करुणा सोनी, डॉ. तारेश जैन, डॉ. लक्ष्मीकांत प्रतीक, डॉ. नरेंद्र कुमार महावर, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. अमरनाथ तंवर, डॉ. रोहिताश मेहरा, डॉ. मोहित गुर्जर, डॉ. कपिल देव माथुर, डॉ. सीपी चौहान, डॉ. मनीला माथुर, डॉ. सुरेंद्र सिंह कजला, डॉ. वंदना सॉन्गारा, डॉ. विनीत चंदक, डॉ. रेनू माथुर, डॉ. रीना माथुर एवं डॉ. मंजू भार्गव को सम्मानित किया गया हैं।
इसी प्रकार द स्मार्ट अजमेरियन ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष मे स्वास्थ्य प्रहरियों का सम्मान किया गया अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया डाॅक्टर बीएस गुप्ता व डाॅक्टर रैना गुप्ता को माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोना धनवानी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव व संगीता शर्मा मौजूद थे।
इसी प्रकार लायंस क्लब अजमेर बेस्ट ने अजमेर के चुनिंदा सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान किया, जिसमें पीड़ित मानवता के प्रति निरंतर कर्मठता से सेवा कार्य करने वाले सर्वप्रथम डॉ. ब्रजेश माथुर, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. एस कुमार, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. महिमा श्रीवास्तव, डॉ. माया कौशिक, डॉ. अंकुर माथुर का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लाइन चेतना उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन अजय गोयल ने किया। इसी प्रकार महिला जन अधिकार समिति अजमेर ने चाइल्ड राइट्स एडं यू दिल्ली के सहयोग से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में गुरुवार काे ऑक्सीजन के पांच कन्सेट्रेटर भेंट किए।
इस मौके पर नरवर पंचायत से सरपंच धर्मेन्द्र चौधरी वह समिति से करूणा फिलिफ, सिल्वेस्टर एरियल, छोटूसिंह, शारदा, राजेश, यशोदा मौजूद रहे। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरूवार को राष्ट्रीय डाक्टर्स-डे के अवसर पर गंज स्थित राजकीय गुलाब प्यारी चिकित्सालय गंज में 4 डाक्टरों का सम्मान किया गया।
महासंघ के पदाधिकारियों ने डाॅ. महबूब अख्तर, डाॅ. लूना माथुर, डाॅ. रोशन, डाॅ. एश्वर्य और नर्सिंग कर्मचारियों परमानन्द, कुमकुम शर्मा, सोनू लोधा, रानू बारोल का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, साहित्य और तिथि पत्रिका देकर अभिनन्दन किया गया।
डॉक्टर्स और सीए डे पर सम्मान समारोह
लायंस क्लब अजमेर आस्था की ओर से डॉक्टर्स और सीए डे पर सम्मान समारोह आयोजित किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश कर्णावट ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी पारस यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में आयोजित समारोह में डॉ. जवाहर गार्गीया, डॉ.जेसी वेद, डॉ. राजकुमार खासगीवाला, डॉ. माथुर, डॉ. बी एम जेतवाल, डॉक्टर मीनल खासगीवाल, डॉ. अनुभव जैन, डॉ. मेनसी जैन व डॉ. जयेश मीणा का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
क्लब द्वारा चार्टर अकाउंटेंट दिवस मनाते हुए अजमेर के वरिष्ठ सीए अजीत अग्रवाल, आलोक सेठी व आकांशा जैन का सम्मान किया गया। इस मौके पर निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष पदमचंद जैन, राकेश पालीवाल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी, शशिकांत वर्मा, अतुल कुमार विजयवर्गीय, आरपी अग्रवाल, अनिल छाजे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
डॉक्टर्स ने चलाई साईकिल
डाॅक्टर्स-डे के माैके पर गुरुवार सुबह जेएलएन अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से साइकिल रैली का आयाेजन किया गया। राजस्थान मेडिकल काॅलेज टीचर्स एसाेसिएशन की अाेर से अायाेजित कार्यक्रम में जेएलएन के सभी चिकित्सकाें ने भाग लिया।
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन काे काेविड से बचाव व जनजागरुकता काे लेकर संदेश देना था। रैली में चिकित्सकाें ने साइकिल के आगे दाे गज की दूरी मास्क है जरूरी, जहां तक हाे भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें…, काेविड की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन अवश्य कराएं… सहित कई जागरुकता देते स्लाेगन लिखी तख्तियां लगी हुईं थीं।
मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. वीबी सिंह भी रैली में शामिल हुए। उन्हाेंने कहा कि काेविड से बचाव का संदेश देने के साथ ही इस रैली का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर एक काे वैक्सीनेशन अवश्य करवानी चाहिए। साइकिल रैली वैशाली नगर चाैपाटी से शुरू हाेकर, रीजनल काॅलेज तिराहा तक पहुंचकर वापस चाैपाटी पर आकर सम्पन्न हुई।
रैली में अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. संजीव माहेश्वरी, डाॅ. अनिल सामरिया, डाॅ. श्याम भूतड़ा, डाॅ. अरविंद खरे, डाॅ. मणिराम कुम्हार, डाॅ. राकेश पाेरवाल, डाॅ. हर्षवर्धन हर्ष, डाॅ. शशिकुल भास्कर, डाॅ. एमपी शर्मा, डाॅ. लाल थदानी, डाॅ. बलराम बच्चानी सहित कई माैजूद थे।
चिकित्सकाें काे पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
डॉक्टर्स-डे के माैके पर गुरुवार काे पुलिस लाइन में संचालित डिस्पेंसरी में कार्यरत चिकित्सकाें काे जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हाेंने कहा कि काेविड महामारी में चिकित्सकाें ने िजस साहस व तत्परता के साथ आमजन की सेवा की है, इस मामले में जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
शहर में घूमने के दाैरान कई बार देखा कि हर जगह चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजाें की सेवा में लगे हुए हैं। इस माैके पर डाॅ. ज्याेत्सना रंगा, करुणा दीक्षित, कमला कुमारी चाैहान, सुमिता गर्वा, सुनीता साेलंकी, कपिल पारीक, देवेन्द्र कच्छावा व रिंकेश काे सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ नाॅर्थ प्रिंयका रघुवंशी, अशाेक विश्नाेई आदि माैजूद थे।
बच्चों व स्टाफ ने किया चिकित्सकों का सम्मान
पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को डॉक्टर्स-डे सादगी से मनाया गया। इस मौके पर पुष्कर की एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ-साथ अधीनस्थ चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ ने चिकित्सालय के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों का माला पहना व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के आरंभ में चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने केक काटा तथा सभी चिकित्सकों व स्टाफ को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक छाया कालरा, डॉ. अमित यादव, डॉ. चारू शर्मा, डॉ. ईश्वर चौधरी, लेबर रूम इंचार्ज सविता पाराशर, राजकुमार, पवन शर्मा, हेमंत पाराशर आदि मौजूद थे।