सहकारिता मंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, बोले_सेवा ही संगठन की विचारधारा पर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं जनसेवा
भिंड, सेवा संगठन अभियान के तहत भिंड शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला परिसर में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया, नगरीय प्रशासन आवास(राज्यमंत्री)एवं भिंड जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ नेता कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डॉ रमेश दुबे के साथ निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीन लगवाने आए महिलाओं,युवाओं और बुजुर्गों से भी उन्होंने बातचीत की जिन्होंने बताया कि हम सब लोग पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं कहीं किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हम सबके जन रक्षक बनकर इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए जागृत किया है, हम स्वेच्छा से वैक्सीन सेंटर पर आकर परिवार सहित टीकाकरण अभियान में शामिल हो रहे हैं।
कैलाश वासी माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत 31 अप्रैल से प्रारंभ होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग इस महा अभियान में भाग लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक 25,000 से अधिक लोगों का इस सेंटर पर टीकाकरण करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और निरंतर भी जारी है।
मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद सिंह भदोरिया,कोविड-19 प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया ने वैक्सीन लगवाने आए सर्व समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा इस संकट की घड़ी में आप सबकी जनभागीदारी भी सुनिश्चित है, सभी लोग आगे बढ़कर प्रभावी संख्या में टीकाकरण करवाने के लिए वेक्सिनेशन सेंटर पहुंचे और कोरोना के खिलाफ इस जंग में शामिल हों।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सेंटर संयोजक डॉ रमेश दुबे ने निरीक्षण करने पहुंचे मंत्रीगण और सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह को बताया कि इस अभियान में भिंड जिले के सर्व समाज की जनता 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोग काफी संख्या में वैक्सीन करवा कर भिंड को कोरोनावायरस मुक्त बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, सुबह से शाम तक निर्धारित सेंटर खुलने और बंद होने तक पार्टी के कार्यकर्ता अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए लोगों की जन सेवा में जुटे हैं।
सहकारिता मंत्री एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री ने वेक्सिनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और संतुष्टि का रुझान प्रस्तुत किया और इस सेक्टर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा और उनकी टीम जो टीकाकरण अभियान में जुटी है उसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद जताया,कहा आप सबकी मुख्य भूमिका के साथ भिंड जिले को कोविड-19 से मुक्त बनाएंगे, कोई भी ऐसा व्यक्ति बिना वैक्सिंग लगवाए ना रह जाए, इसकी हम सबको चिंता करनी है
इस अवसर पर रामदास सोनी एडवोकेट, राधामोहन चौबे, विकास शर्मा, कुलदीप सिंह कुशवाह, अनिल दुबे अन्नू , आनंद भारद्वाज, भूरे गुबरेले, लटूरी प्रसाद शर्मा, छुट्टन तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।