मौसम के हाल:सप्ताह बाद बारिश की उम्मीद, पारा 4 डिग्री गिरा, पिछले 10 सालों में सबसे ठंडा

इस बार जून माह में अधिकतम पारा 42 डिग्री रहा, जो पिछले 10 सालों में सबसे ठंडा रहा। जबकि जून में गर्मी का पारा 47-49 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में इस बार गर्मी नहीं रही। इसी वजह से मानसून भी बाड़मेर में ही अटका हुआ है। बादलों की वजह से पारे में लगातार गिरावट हो रही है।
शुक्रवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 37.8 डिग्री और न्यूनतम 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक करीब एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है। 6-7 जुलाई के बाद मानसून के सक्रिय होने के साथ ही जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बाड़मेर के लाखों किसान फसल बुवाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है।