यात्रीगण ध्यान दें:डबल डेकर सहित 3 जाेड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी

रेलवे ने अलवर हाेकर तीन जाेड़ी ट्रेनें फिर से चलाने का निर्णय लिया है। जयपुर- दिल्ली सराय राेहिल्ला व दिल्ली सराय राेहिल्ला-जयपुर डबल डेकर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह दिल्ली सराय राेहिल्ला-जाेधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से प्रत्येक बुधवार काे दिल्ली सराय राेहिल्ला से जबकि 8 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार काे जाेधपुर से चलेगी। हिसार-जयपुर व जयपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।
रेलवे ने स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज फिर खाेला
रेलवे ने स्टेशन पर दिल्ली छाेर की ओर स्थित फुट ओवरब्रिज काे फिर खाेल दिया गया है। इससे दिल्ली राेड की ओर से पैदल स्टेशन आने वाले यात्रियाें काे सुविधा हाेगी। वहीं, इस फुटओवरब्रिज का उपयाेग कर यात्री प्लेटफार्म एक व दाे से सीधे भारत टाॅकीज व दिल्ली राेड की ओर जा सकेंगे।