यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन:स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया, अब 32 मैच से अजेय इटली से भिड़ंत
3 बार की यूरो कप चैंपियन स्पेन सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। स्पेन ने शूटआउट में 5 शॉट में से 3 में गोल दागे। वहीं, स्विट्जरलैंड की टीम 4 में से 1 ही गोल कर सकी। इससे पहले फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। अब सेमीफाइनल में स्पेन का सामना 32 मैच से अजेय इटली की टीम से होगा।
स्विट्जरलैंड की टीम लगातार दूसरी बार नॉकआउट में हारी है। इससे पहले 2016 यूरो कप में पोलैंड ने उन्हें राउंड ऑफ-16 में पेनल्टी शूटआउट (5-4) में ही हराया था। स्विस टीम ने स्पेन के खिलाफ पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
जकारिया का आत्मघाती गोल
मैच के दौरान 8वें मिनट में स्विस टीम के जकारिया ने आत्मघाती गोल दागा। इसी गोल की बदौलत स्पेन ने शुरुआती बढ़त ले ली थी। इसके बाद स्विस टीम पहले हाफ में स्कोर बराबर करने के लिए लगातार अटैक करती रही। पर हाफ-टाइम तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली।
शकीरी ने दागा बेहतरीन गोल
सेकेंड हाफ में भी स्विट्जरलैंड ने तेज शुरुआत की और काउंटर अटैक जारी रखा। इस बीच स्पेन ने भी कुछ शॉट अटैम्प्ट किए, पर स्विट्जरलैंड के गोलकीपर सोमेर की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके। 68वें मिनट में स्विट्जरलैंड के पार्ट टाइम कैप्टन शकीरी ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। रेगुलर कैप्टन शाका 2 यलो कार्ड मिलने की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे थे।
रेमो फ्र्यूलर को मिला रेड कार्ड
मैच के 77वें मिनट में रेमो फ्र्यूलर को स्पेन के स्ट्राइकर जेरार्ड मोरेनो पर फाउल करने की वजह से उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद स्विस टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी। हालांकि, स्विट्जरलैंड ने इसकी कमी महसूस नहीं होने दी।
एक्स्ट्रा टाइम में कोई गोल नहीं
एक्स्ट्रा टाइम में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। स्पेन 10 खिलाड़ियों से खेल रही स्विस टीम के मजबूत डिफेंस के आगे फेल नजर आई। हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
स्पेन चौथी बार पेनल्टी के दम पर अगले राउंड में
स्पैनिश टीम चौथी बार पेनल्टी के दम पर आगे के राउंड में पहुंची है। इससे पहले 1984 में डेनमार्क, 2008 में इटली और 2012 में पुर्तगाल के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर आगे के राउंड में पहुंची थी। यह किसी दूसरे देश से सबसे ज्यादा है।
स्विस टीम का तीसरा मैच पेनल्टी शूटआउट में
स्विट्जरलैंड की टीम अब तक 3 बार यूरो कप के नॉकआउट में पहुंची है। टीम के तीनों मैचों का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में आया है। 2016 में पोलैंड और इस साल राउंड ऑफ-16 में फ्रांस के खिलाफ मैच का नतीजा भी शूटआउट में आया था।
इस सीजन अब तक 5 मैच एक्स्ट्रा टाइम में
स्विट्जरलैंड और स्पेन के बीच मैच इस सीजन का 5वां मैच था, जो कि एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। यह किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1996 और 2016 में भी 5 मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचे थे।