Mon. Nov 25th, 2024

लालू ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, बोले- बहुत जल्द आप सबके बीच आउंगा

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल तरीके से सोमवार को उद्घाटन किया. दिनभर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव ने करीब साढ़े तीन साल के बाद पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत करते ही उन्होंने कहा कि विषम परिस्थियों में हमारे साथी यह कार्यक्रम मना रहे हैं. इस मौक पर मैं सबको बधाई देता हूं. बहुत जल्द आप सबके बीच आउंगा.

दोपहर 1:20 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

लालू ने कहा कि वह इस मौके पर आप सबके बीच नहीं हूं इसका उन्हें अफसोस है. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उन्होंने रामविलास पासवान को याद किया. उनके बारे में बोलते हुए कहा, “हम दोनों ने साथ में काम किया है. हम दोनों ने संघर्ष भी किया है.” अब दोपहर 1:20 बजे कार्यकर्ताओं को वो संबोधित करेंगे.

पार्टी से जुड़े लोगों में काफी जोश और उत्साह

10 बजे सुबह से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भरत शर्मा ब्यास ने भोजपुर लोकगीत गाए. मौके पर आरजेडी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, मनोज कुमार झा, डॉ. कांति सिंह, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक समेत सभी लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिख रहा था.

आरजेडी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर एक नजर

  • 10:00 बजे सुबह से 10:45 तक – सांस्कृतिक समारोह.
  • 10:50 बजे- रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण.
  • 11:00 बजे- लालू यादव द्वारा कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन.
  • 11:15 बजे- स्वागत भाषण.
  • 11:30 बजे- पार्टी के वरीय नेताओं का भाषण.
  • 12:30 बजे- अध्यक्षीय भाषण.
  • 12:45 बजे- मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव का भाषण.
  • 01:20 बजे- राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण.
  • 01:30 बजे- धन्यवाद प्रस्ताव.
  • 01:40 बजे- शोक प्रस्ताव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *