Tue. Apr 29th, 2025

इस जिले में बढ़े कोरोना के मरीज, 16 हुए एक्टिव केस

Coronavirus in UP: यूपी के सुल्तानपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. रविवार को लखनऊ से आई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है.

सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 1520 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 1074 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच की गई. इसमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो लोगों को कोविड केयर में इलाज के बाद पूर्ण से स्वस्थ्य पाए जाने पर छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.

सीएमओ ने यह भी जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 140 लोगों की कोरोना के चपेट में आकर मौत हो चुकी है. इसलिए अभी भी हम सभी को सजग रहकर जागरुक रहने की जरुरत है.

यूपी में 128 नए मरीज
उधर रविवार को कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में सिर्फ सीतापुर जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि 128 नये मरीज सामने आये. राज्‍य में अब तक कुल 17,06,621 लोग संक्रमित हुए जिनमें 22,640 की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *