फिर डायरेक्शन की ओर मुड़े करन जौहर:पांच साल बाद डायरेक्शन में वापस लौटे करन जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ बनाएंगे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

बॉलीवुड फिल्ममेकर करन जौहर पांच साल बाद डायरेक्शन में वापस लौट आए हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। उनकी अगली फिल्म का नाम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म को इशिता मोइत्रा, शशांक खैतान और सुमित रॉय ने लिखा है। फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी। करन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने फेवरेट लोगों को सामने रखकर कैमरे के पीछे जाकर काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’
5 जुलाई को कहा था-डायरेक्शन में लौटेंगे
इससे पहले करन ने 5 जुलाई को अपनी बनाई फिल्मों के क्लिप्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बतौर डायरेक्टर जर्नी फैन्स के साथ साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह पांच साल बाद डायरेक्शन में लौटने वाले हैं। करन ने लिखा था, यह नई जर्नी की शुरुआत है,अब अपनी फेवरेट जगह पर लौटने का समय आ गया है, अब कैमरे के पीछे जाकर कुछ यादगार लव स्टोरीज क्रिएट करने का समय आ गया है। ये कहानी होगी प्यार और परिवार की जड़ों में डूबी हुई।
1998 में किया था डेब्यू
करन ने बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से 1998 में डेब्यू किया था जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया। बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ थी जो कि 2016 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा करन ने कुछ एंथोलॉजी जैसे ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ में भी चुनिंदा सेग्मेंट्स का डायरेक्शन किया था। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने ‘सूर्यवंशी’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘दोस्ताना 2’, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ जैसी फिल्मों में पैसा लगाया है।