Fri. Nov 22nd, 2024

अगले 24 घंटे में देहरादून समेत कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून में आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही समय-समय पर बारिश होने व तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

हालांकि सुबह से ही देहरादून और ऋषिकेश में मौसम है। टनकपुर और डीडीहाट में बादल छाए हैं। पंतनगर, बाजपुर, रुद्रपुर, बागेश्वर में हल्की धूप निकली है। उधर, गढ़वाल में रुद्रप्रयाग और चमोली में हालांकि हल्की धुंध है, लेकिन उमस भरी गर्मी हो रही है।

उत्तराखंड : रविवार सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ, गर्मी छू-मंतर, मौसम सुहावना

राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में मौसम पिछले एक पखवाड़े से अजीबोगरीब रंग दिखा रहा है। सोमवार को तड़के जहां राजधानी दून में झमाझम बारिश हुई थी, वहीं दिनभर जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री पहुंचाने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि आसमान में छाए बादलों ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन बारिश नहीं होने से दिन भर लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा।
गर्मी में लो वोल्टेज से लोग परेशान
रुड़की में सोलानीपुरम, आदर्शनगर, प्रेमकुंज, खंजरपुर, मलकपुर, सीबीआरआई क्षेत्र में लंबे समय से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने नगर विधायक को ज्ञापन देकर समस्या को हल करवाने की मांग उठाई है। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकलवाएंगे।

गर्मी के साथ ही बिजली की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। सोलानीपुरम, आदर्शनगर, प्रेमकुंज, खंजरपुर में पिछले 15 दिनों से बिजली कटौती और ओवरलोडिंग की समस्या चल रही है। इससे भड़के क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को शहर विधायक प्रदीप बत्रा से मुलाकात की। क्षेत्रवासियों का कहना था कि जिस बिजलीघर से इन सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जा रही है, उस बिजलीघर से ही ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ दिया गया, तभी से यह परेशानी पैदा हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *