Fri. May 23rd, 2025

मुसीबत में कलाकार:शगुफ्ता अली को पिछले 4 साल से नहीं मिला काम, आर्थिक तंगी के कारण बेचनी पड़ी कार और जेवर

टीवी शो सांस की एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने अपने बुरे वक्त की कहानी शेयर की है। शगुफ्ता पिछले चार साल से फाइनेंसियल संकट का सामना कर रही हैं। काम की कमी और कोविड-19 महामारी ने उनकी सारी बचत खत्म कर दी, वक्त इतना बुरा आया था कि उन्हें अपनी कार और जेवर भी बेचने पड़ गए। जिससे कारण उन्हें मदद की गुहार लगनी पड़ी।

शगुफ्ता ने कहा कि- “ईमानदारी से मैं मदद नहीं मांगना चाहती थी,इसलिए मैंने सोचा कि मेरे पास जो कुछ भी है उसे बेचकर काम चलती हूं, एक बार जब मुझे काम मिल जाएगा, तो चीजें नार्मल हो जाएंगी। लेकिन महामारी के कारण चीज़ें बद से बदतर हो गईं। जितनी बुरी हालत लोगों कि एक साल में हुई है उतनी बुरी मेरी 4 साल से चल रही है। “

वे आगे कहती हैं- “मुझे नहीं पता कि पिछले चार साल से मेरे पास कम काम क्यों आया और जो कुछ भी आया लास्ट मोमेंट्स में वह किसी काम का नहीं रहा। बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं पैसों की तंगी से गुजर रही हूं क्योंकि तब तक मैंने अपनी संपत्ति को सर्वाइवल के लिए बेच दिया था। मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है और जिन्दा रहने के लिए भी काम चाहिए।

मैं उलझन में थी लेकिन मुझे जरूरत है क्योंकि मेरे पास अब बेचने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। मेरी मां को मेडिकल हेल्प चाहिए क्योंकि उन्हें डायबिटीज, आर्थराइटिस और घुटने की समस्या भी है। मैं उसे डॉक्टर के पास ले जाने में असमर्थ हूं। सिर्फ फोन पर डॉक्टरों से परामर्श करके दवा ले रही हूं जिन्हें मेरा परिवार जानता हूं। मेरा भी ट्रीटमेंट चल रहा है। मेरे पास उसके लिए भी पैसा नहीं है।”

सिंटा करेगी शगुफ्ता की मदद
शगुफता की हालत की खबर लगते ही सिने और टीवी कलाकारों के एसोसिएशन (CINTAA) ने बताया कि वे सिंटा की पूर्व सदस्य शगुफ्ता अली तक पहुंचेंगे। सिंटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने कहा- हम शगुफ्ता से बात करेंगे। पहला मुद्दा उसकी चिंता को हल करना है। हम उनसे पूछेंगे कि उन्हें क्या चाहिए। वे सिंटा की पूर्व समिति सदस्य हैं लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं की ये बात हमें उनकी मदद करने से नहीं रोक सकता। जो भी उन्हें चाहिए, हम उस अमाउंट को कलेक्ट करेंगे और व्यक्तिगत आधार पर भी योगदान देंगे। हम ट्रेड यूनियन कानूनों का पालन करते हैं।

अपने काम के लिए मिली पहचान
शगुफ्ता को 1998-99 में लोकप्रिय टीवी शो सांस के लिए जाना जाता है। नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह के साथ शो से पहले, वे परम्परा, जुनून और द ज़ी हॉरर शो में दिखाई दे चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में शो बेपानाह में देखा गया था। टीवी शो के अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनूं जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *