पेयजल सप्लाई:बीसलपुर सप्लाई, माॅडल टाउन में 50 हजार लोगों के लिए पंप हाउस बनेगा
माॅडल टाउन, बाइजी की काेठी, झालाना कुंडा बस्ती, वाल्मिकी बस्ती और इंदिरा नगर फेज-2 करीब 50000 से अधिक लोगों के लिए बीसलपुर से पानी सप्लाई के लिए अलग पंप हाउस बनाया जाएगा। पीएचईडी ने जीडबल्यूडी कैंपस में जगह तय की है। अभी माॅडल टाउन और बाइजी की काेठी में बीसलपुल से पेयजल की सप्लाई तो है पर प्रेशर नहीं होने से परेशानी बनी है। झालाना कुंडा बस्ती में ट्यूबवेल और टैंकराें पानी सप्लाई की जा रही है।
वाल्मिकी नगर तथा इंदिरा नगर फेज-2 में प्रेशर का इश्यू है। पीएचईडी के सिटी सर्किल साउथ एसई नितिन जैन का कहना है कि इन क्षेत्र में कम दबाव से पानी पहुंचने की समस्या है, समाधान के लिए इन स्थानों पर पेयजल वितरण के लिए पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है। यह वितरण तंत्र डवलप हाेने से 50 हजार से अधिक आबादी लाभांवित हाेगी। उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या कहीं भी ना हो।