उत्तराखंड रोडवेज ने लखनऊ, कानपुर, जयपुर बस सेवा की शुरू, मौसम खराब होने से दिल्ली मार्ग पर गिरा यात्रियों का ग्राफ
देहरादून: उत्तर प्रदेश सरकार से बस संचालन की मंजूरी के बाद उत्तराखंड रोडवेज ने गुरुवार से कानपुर व लखनऊ समेत जयपुर, अंबाला, पानीपत और लुधियाना आदि के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी। कुमाऊं से हिसार एवं रोहतक के लिए बस भी शुरू कर दी गई है। मौसम की खराबी के कारण गुरुवार को यात्रियों के ग्राफ में गिरावट रही। दिल्ली मार्ग पर यात्री कम होने के कारण बसों के शेड्यूल घटाने पड़े। फिलहाल सभी शहरों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने साधारण बस चलाने की अनुमति दी है। यात्रियों की आवागमन सामान्य होने पर वाल्वो व एसी बसें चलाई जाएंगी।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल के बाद अब रोडवेज बसों का संचालन पूर्व की तरह होने लगा है। पिछले दो माह तक अंतरराज्यीय बस संचालन की अनुमति नहीं होने के कारण रोडवेज बसें केवल प्रदेश के भीतरी मार्गों पर संचालित हो रही थीं। एक जुलाई से हिमाचल प्रदेश की मंजूरी मिलने पर बसें चंडीगढ़, शिमला व धर्मशाला और वाया करनाल होकर दिल्ली जाने लगी थीं। बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश से बस संचालन की मंजूरी के बाद उत्तराखंड ने पूर्व निर्धारित मार्गों पर बस संचालन की शुरुआत कर दी थी। हालांकि, बुधवार को वाया मेरठ होकर सिर्फ दिल्ली, गुरूग्राम और फरीदाबाद तक ही बस भेजी गई थीं लेकिन अब गुरुवार से आगरा, मथुरा एवं जयपुर के लिए भी बसों का संचालन शुरू हो गया। दून से कानपुर के लिए पहले की तरह दोपहर 12 बजे व लखनऊ के लिए दोपहर एक बजे बस को रवाना किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश रोडवेज की दो साधारण बसें शाम पांच बजे व छह बजे लखनऊ के लिए यहां से गईं। रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने सुबह ही आइएसबीटी पहुंचकर व्यवस्था देखी। बाहर से आने वाले यात्रियों से स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण व कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी देखी जा रही। इसके लिए आइएसबीटी पर काउंटर की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश का शत फीसद संचालन
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपना शत फीसद बस संचालन उत्तराखंड के बस अड्डों से शुरू कर दिया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश ने कोरोना से पूर्व शेड््यूल के अंतर्गत संचालित अपनी समस्त बस उत्तराखंड भेजकर अपनी बसों का संचालन सुचारू कर दिया। जिनमें कानपुर व लखनऊ की तीन बस सेवाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा बरेली, सहारनपुर समेत मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा आदि के लिए भी उत्तर प्रदेश की बसें उत्तराखंड से चलने लगी हैं।