दोस्त की हत्या कर रात काटी शव के साथ, सुबह थाने पहुंचकर बोला- मैं हत्या करके आया हूं मेरे घर में बॉडी पड़ी है
ग्वालियर। उधारी के रुपए चुकाने को लेकर पहले अपने दोस्त को घर बुलाया, फिर उसकी गर्दन कुल्हाड़ी से उड़ा दी। हत्या के बाद कटा हुआ सिर एक बोरे में रखा और शव को ठिकाने लगाना चाहा। परंतु रात में शव को ठिकाने लगाने को लेकर नहीं निकल सका। शुक्रवार की सुबह पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के सामने दोत्स की हत्या की कहानी सुनाई। पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना पड़ाव थाने से पचास मीटर दूर लक्ष्मणपुरा की है।
शुक्रवार की सुबह एक युवक इमरान खान निवासी लक्ष्मणपुरा थाने आया और बताया कि उसने अपने घर में दोस्त अमृतलाल जाटव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। हत्या की बात सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अफसरों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह, टीआई विवेक अष्ठाना पुलिस बल के साथ सूचना की तस्दीक करने पहुंचे तो एक लाश कमरे में पड़ी हुई थी और लाश का सिर एक बोरे में रखा हुआ था।
पैसे मांगकर कर रहा था परेशान
पुलिस ने आरोपी इमरान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाला अमृत लाल जाटव (35) सटरिंग का काम करता है और वह आपस में दोस्त है। कुछ समय पूर्व मृतक ने भीम नगर में मकान बेचा था। जिसमें मिले रुपयों में से चार लाख रुपए आरोपी इमरान ने उधारी पर लिए थे। इमरान की हालत माली हालत खराब थी और अमृत लाल बार-बार पैसे देने के लिए दबाव बना रहा था और रुपए ना देने पर पत्नी द्वारा छेड़छाड़व की एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रहा था।
दोस्त के साथ पहले की शराब पार्टी फिर कर दी हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात अमृतलाल को उधारी के पैसों को लेकर घर बुलाया था। उसे रुपए देने के बहाने बुलाया और शराब पार्टी का इंतजाम किया था। इसके बाद उसे नशा कराकर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन अलग कर दी। लाश का सिर उसने बोरे में रख लिया। इसके बाद रातभर लाश को ठिकाने लगाने के लिए हिम्मत जुटाता रहा। लेकिन इसके बाद हिम्मत टूट गई और इसलिए वो सुबह थाने जा पहुंचा।
इस मामले सीएसमपी नागेंद्र सिंह सिकवार का कहना हैकि आरोपी ने पैसे के लेन-देन पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की सूचना आरोपी ने ही दी थी।