ग्वालियर। मोहना वसूली करने गए ठेकेदार की हत्या कर दी गई। इसका शव सिरोल में कलेक्ट्रेट के पीछे खुद की कार में मिला है। मृतक के पास में शराब की बोतल मिली है। इससे आशंका है कि ठेकेदार की हत्या शराब में जहर देकर की गई है। मृतक पर कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पुरूषोतम विहार निवासी सचिन तोमर (38) पुत्र श्यामवीर सिंह तोमर ठेकेदार है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। शनिवार को वह, मोहना वसूली करने के लिए कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 2048 से निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया, परिजनों ने उसका मोबाइल लगाया तो मोबाइल स्विच मिला। इसके बाद पुलिस को शुक्रवार की सुुबह एक कार में शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस को मृतक के पास से मोबाइल, पर्स व कार की चाबी भी गायब मिली है। इस वजह से पुलिस हत्या किए जाने पर संदेह कर रही है। पुलिस, अब मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच शुरू करेगी।

सिरोल पहाड़ी पर मिली कार

गुरुवार- शुक्रवार की मध्य रात्रि में पुलिस के जवा गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली यहां एक कार लावारिस हाल में है। इस पर सिरोल थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल कुमार जब यहां पर आए तो कार लावारिस हालत में पाया। कार के पास पहुंचे तो उसमें एक युवक दिखा। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो कार के नंबर के आधार पर पता किया तो पता चला कि कार गोला का मंदिर इलाके की है। इसका पता चलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस को उक्त पते पर पहुंचाया तो कार मालिक मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान बेटे के रूप में की। पुलिस ने जांच की तो शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं पुलिस को पास ही शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस को कार में ना तो खाली गिलास मिले हंै और ना ही मृतक का मोबाइल व पर्स ही मिला है।

रात नौ बजे निकला था पनिहार टोल प्लाजा से

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार रात नौ बजे पनिहार टोल प्लाजा से निकली थी और रात 10 बजे के लगभग वापस आई थी। अब पुलिस ने आने जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए है। जिससे पता लग सके कि उसके साथ कौन था। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आखिरी बार मृतक की बात उसकी पत्नी से हुइ्र थी।