Sun. Nov 24th, 2024

यूरो कप में दर्शकों ने डेनिश गोलकीपर शमाइकल के साथ बदसलूकी की, पेनल्टी के दौरान लेजर लाइट से ध्यान भटकाने की कोशिश

यूरो कप के सेमीफाइनल में बदसलूकी का मामला सामने आया है। मैच के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शमाइकल को लेजर लाइट दिखाई गई। यह घटना 103वें मिनट में घटी। उस वक्त इंग्लिश कप्तान हैरी केन पेनल्टी शूट कर रहे थे।

तभी शमाइकल के चेहरे पर उनका ध्यान भटकाने के लिए दर्शकों की ओर से ग्रीन लेजर लाइट्स दिखाई गई। यूरो कप की गवर्निंग बॉडी UEFA ने कहा है कि इस मामले को अनुशासन के तौर पर देखा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

 

शमाइकल का ध्यान भटकाने के लिए लेजर लाइट्स दिखाई गईं।
शमाइकल का ध्यान भटकाने के लिए लेजर लाइट्स दिखाई गईं।

पेनल्टी पर हैरी केन ने गोल दागा था
दरअसल, इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच सेमीफाइनल मैच फुल टाइम (90 मिनट) के बाद 1-1 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। 103वें मिनट में डेनिस टीम की ओर से रहीम स्टर्लिंग पर किए गए फाउल पर रेफरी ने पेनल्टी शूट करने का मौका दिया। जब हैरी केन शूट के लिए पहुंचे। तभी शमाइकल पर लाइट्स दिखीं। शमाइकल ने पहले अटेम्प्ट में शॉट को रोक तो लिया, पर बॉल उनके हाथ से लगकर दूर चली गई। रिएक्शन में हैरी ने गोल दाग दिया।

शमाइकल ने फर्स्ट रिएक्शन में हैरी का गोल बचा लिया था।
शमाइकल ने फर्स्ट रिएक्शन में हैरी का गोल बचा लिया था।

इंग्लिश FA पर हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले डेनमार्क के नेशनल एंथम के दौरान उत्पात मचाने और पटाखे फोड़ने के लिए इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन पर जुर्माना लगाया गया था। मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के दर्शक कोरोना के बीच सड़कों पर आतिशबाजी करते और जश्न मनाते हुए देखे गए थे।

इंग्लैंड की जीत के बाद जश्न मनाते उनके फैंस।
इंग्लैंड की जीत के बाद जश्न मनाते उनके फैंस।

11 जुलाई को वेम्बली में फाइनल खेला जाएगा
इंग्लैंड ने डेनमार्क को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 1966 के बाद पहली बार इंग्लिश टीम किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंची है। अब 11 जुलाई को होने वाले फाइनल में उनके सामने इटली की चुनौती होगी। यह मैच इंग्लैंड के होम ग्राउंड वेम्बली में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम वहां कोई मैच नहीं हारी है। वहीं, इटली की टीम पिछले 33 मैच से अजेय है।

इंग्लैंड ने डेनमार्क पर 2-1 से जीत हासिल किया
डेनमार्क ने 30वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। 30वें मिनट में मिकेल डैम्सगार्ड ने फ्री-किक पर शानदार गोल दागा था। वहीं, 39वें मिनट में डेनमार्क के कप्तान सिमोन जाएर के आत्मघाती गोल की बदौलत स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। एक्स्ट्रा टाइम में हैरी ने गोल किया। यही बढ़त इंग्लैंड ने 120वें मिनट तक बनाए रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed