Fri. Nov 1st, 2024

6 साल की बच्ची ने एक मिनट में पहचाने 93 एयरलाइंस, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुआ नाम

पूत के पांव पालने में दिख जाना.. ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी .. आज आपको ऐसे ही एक पूत से मिलवाते हैं जिसने छोटी उम्र में बड़ काम कर दिखाया है . मासूम चेहरा, कच्ची उम्र लेकिन दिमाग जीनियस का है. यह हैं 6 साल की आरना गुप्ता, जिनके चर्चे देश में ही नहीं विदेश में भी हो रहे हैं .

आरना ने एक मिनट में 93 एयरलाइंस की पहचान करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. अब अगर आपके मन में सवाल है कि इसमें क्या खास है तो बता दें कि आरना हवाई जहाज की टेल बोन यानि पिछला हिस्सा देखकर ही एयरलाइंस की पहचान कर लेती है .  आरना गुप्ता ने कहा कि मेरी मम्मा ने करवाई प्रैक्टिस इसलिए मैं सबको पहचान लेती हूं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज होगा नाम

आरना की इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया है . जिसके लिए उन्हें 1 जुलाई 2021 को सर्टिफिकेट भी दिया गया है . आरना की इस सफलता के पीछे उनकी मां नेहा का भी योगदान है जिन्होंने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना और उसे निखारने में लग गईं .  बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड एक मिनट में 39 एयर लाइंस की पहचान करने का था .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *