पंचायत उपचुनाव:राजगढ़ और कचूमरा में बनेंगे नए सरपंच, मंडलाचारण में चुनाव नहीं, ईवीएम से होंगे मतदान

जिले की दो ग्राम पंचायतों राजगढ़ व कचूमरा में रिक्त सरपंच पद अब भर जाएंगे। 25 जुलाई को ईवीएम से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस फेज में प्रदेश के 22 जिलों की 50 पंचायतों में सरपंच चुनाव कराने का निर्णय लिया।
इसमें जिले में बेगूं क्षेत्र की राजगढ़ और बड़ीसादड़ी क्षेत्र की कचूमरा ग्राम पंचायत शामिल है। जहां सरपंच पद के चुनाव कराए जाएंगे। अहम बात यह है कि आदेश में ये तय किया कि जिन पंचायतों में अभी चुनाव कार्यक्रम तय किया है उन्हीं ग्राम पंचायतों में उपसरपंच या वार्डपंच का चुनाव भी करा लिया जाए।
राजगढ़ और कचूमरा में उपसरपंच और वार्डपंच का कोई पद रिक्त नहीं है। चुनाव 19 अप्रैल 2021 की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के तहत हो रहे हैं। कचूमरा सरपंच सुमित्रादेवी जाट व राजगढ़ सरपंच मांगीलाल धाकड़ के निधन से पद रिक्त हुआ था।
निंबाहेड़ा की मंडलाचारण पंचायत में भी सरपंच का पद रिक्त है क्योंकि वहां निर्वाचित सरपंच राधादेवी चारण का निधन हो चुका है। हालांकि इस पंचायत के सरपंच का चुनाव कार्यक्रम बाद में जारी होगा। जिले में 37 वार्डपंच के पद रिक्त हैं।
गत समय एसीबी ने जिले में नवगठित एक ग्राम पंचायत के सरपंच को सफाईकर्मी से रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचन की लोक सूचना 14 जुलाई को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 19 जुलाई को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे।
जांच 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 जुलाई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद किया जाएगा। मतदान 25 जुलाई को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। मतगणना 25 जुलाई को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।
वैक्सीन लगवा चुके कर्मचारियों की ही लगेगी चुनाव में ड्यूटी
सरपंच उपचुनाव ईवीएम से होंगे। निर्वाचन आयोग ने कोविड 19 की गाइड लाइन के तहत रिक्त वार्ड के मतदाताओं के टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर शिविर कर टीका लगवाने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उपचुनाव के लिए मतदान दलाें में ऐसे कार्मिक ही लगेंगे जिनको कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है।