Sun. May 25th, 2025

एसटीएच में बंद नहीं होने देंगे रेडियोलॉजी विभाग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

हल्द्वानी,: डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में बंद होने की कगार पर पहुंच चुके रेडियोलॉजी विभाग के मामले को चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि विभाग को बंद नहीं होने देंगे। जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।

दैनिक जागरण ने 10 जुलाई के अंक में रेडियोलॉजी विभाग में लग जाएगा ताला शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस विभाग से पीजी की सीटें छिन जाने के साथ ही अल्ट्रासाउंड बंद हो जाने की समस्या को उजागर किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है। रविवार को मंत्री ने बताया कि अल्ट्रासाउंड बंद नहीं होने दिया जाएगा। इस समस्या का जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा

उन्होंने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। डा. रावत ने कहा कि वह चिकित्सा शिक्षा को दुरुस्त कि जाने को लेकर प्रयासरत हैं। फैकल्टी की कमी से लेकर पैरोमेडिकल स्टाफ की नियुक्तियों के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

प्रतिदिन 30 से 50 मरीजों की होती है जांच

एसटीएच में प्रतिदिन 30से 50 मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच हो जाती है। इसका सबसे अधिक लाभ कुमाऊं भर के गरीब मरीजों को होता है। अस्पताल में भर्ती निर्धन मरीजों की निश्शुल्क जांच होती है। इस सुविधा के बंद होने पर मरीजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *