मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुआ इस महत्वपूर्ण कमेटी का गठन , स्वास्थ्य व्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे सीएम
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में क्या कमी है इन तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पूरी नजर रखेंगे इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति हर 15 दिन में बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार करेगी। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का विशेष फोकस है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र का सहयोग भी मांगा था। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकताओं में भी शामिल है। वह स्वयं अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीड बैक ले रहे हैं। अब इस कड़ी में शासन ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।
इस समिति में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा समिति में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी व डा पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव स्वास्थ्य सोनिका व अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान बतौर सदस्य शामिल होंगे। महानिदेशक स्वास्थ्य डा तृप्ति बहुगुणा इस समिति में सदस्य सचिव के रूप में रहेंगी।