Sat. Nov 2nd, 2024

स्लो मानसून:मानसून के इंतजार में 70% बांध सूखे 25 जिलों में सामान्य से कम बारिश

तय समय से 7 दिन पहले (18 जून) काे प्रदेश में एंट्री करने वाल मानसून अब कछुए की रफ्तार से दौड़ रहा है। पूरे प्रदेश में छाने में इसे 26 दिन लग गए। हालांकि अब यह पूरे प्रदेश में छा चुका है। अब इसके आगे बढ़ने के िलए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। हालांकि इस बीच चिंता की बात यह है कि प्रदेश के 70% बांध पूरी तरह खाली हो चुके हैं।

कुल 727 छोटे-बड़े बांधाें में से 514 पूरी तरह खाली हैं। ये मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ 6 बांध ऐसे हैं जिनमें पानी छलक रहा है, जबकि 185 में पानी आंशिक भरा हुआ है। बाकी बचे हुए 22 बांधों की सूचना जलदाय विभाग के पास नहीं है।

इसके अलावा अब तक के 26 दिन के बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में सामान्य से 38% कम बारिश हुई है, जबकि जयपुर जिले में यही आंकड़ा सामान्य से 38.3% कम है। प्रदेश के 33 जिलों में से 7 में ही सामान्य बारिश हुई है, जबकि एक जिले जैसलमेर में अतिवृष्टि की स्थिति है। हैरान करने वाली बात है कि जैसलमेर में मानसून ने एक दिन पहले ही एंट्री ली है। इसके अलावा 25 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इन 25 मेें भी 4 तो ऐसे हैं जहां सूखे की स्थिति बनी हुई है।

इधर, मंगलवार को भी जैसलमेर और पोकरण में जोरदार बारिश हुई। जैसलमेर में तो 24 घंटे में जैसलमेर में 77 मिमी व पोकरण में 67 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों में राजस्थान में जमकर बारिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *