Tue. Apr 29th, 2025

यात्रीगण ध्यान दें:मरुधर का ठहराव समय बदला आणंद व मणिनगर रुकेंगी ट्रेनें

रेलवे ने जोधपुर व वाराणसी के बीच संचालित होने वाली मरूधर एक्सप्रेस के कुछ स्टेशनों पर पहुंचने व रवाना होने के समय में बदलाव किया है। इधर, गुजरात जाने वाली जोधपुर से जुड़ी चार ट्रेनों के आणंद व मणिनगर स्टेशनों पर ठहराव दिए गए हैं।

वाराणसी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा यहां भी रुकेगी

  • ईटावा पर सुबह 04:05 बजे आगमन, 04:07 बजे प्रस्थान
  • टूंडला पर सुबह 05:55 बजे आगमन, 06:00 बजे प्रस्थान
  • भरतपुर पर अपराह्न 4:55 बजे आगमन, 4:57 बजे प्रस्थान
  • कानपुर पर रात 11:45 बजे आगमन, 11:50 बजे प्रस्थान

अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज

  • ​​​​​​​बीकानेर-दादर स्पेशल- आणंद स्टेशन पर 06:05 बजे आगमन, 06:07 बजे प्रस्थान
  • दादर-बीकानेर स्पेशल- आणंद स्टेशन पर रात 9:15 बजे आगमन, 9:17 बजे प्रस्थान
  • श्रीगंगानगर-कोचुवेली- आणंद स्टेशन पर सुबह 08:24 बजे आगमन, 08:26 बजे प्रस्थान
  • पुणे-भगत की कोठी- मणिनगर स्टेशन पर सुबह 07:10 बजे आगमन, 07:12 बजे प्रस्थान ​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *