स्टार्क ने खोला कामयाबी का राज, बताया रसेल को किस तरीके से रोका
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चार रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में रसेल के सामने 11 रन डिफेंड किए. स्टार्क ने बताया है कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी 20 में उनके मजबूत पक्ष के हिसाब से गेंदबाजी की.
स्टार्क ने रसेल के खिलाफ मिली कामयाबी का श्रेय अपने लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट के अनुभव को दिया है. स्टार्क ने कहा, “मैंने अच्छा खासा सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है. लेकिन पिछले पांच ओवर में मैंने जो किया है वो सीमित ओवरों के करियर में सबसे बेहतर है.”
स्टार्क ने रसेल के खिलाफ की गई गलतियों से सबक लेने की बात कही है. उन्होंने कहा, “मैंने अतीत में आंद्रे रसेल के खिलाफ गलतियां की है जिसमें पिछला मुकाबला इसका उदाहरण है जहां मैंने दो मानसिकता के साथ गेंदबाजी की.”
रसेल के सामने स्टार्क की शानदार गेंदबाजी
स्टार्क ने कहा, “मैं निजी तौर पर ऐसे प्लान का समर्थन नहीं करता. मैंने उस हिसाब से गेंदबाजी की जो मेरा मजबूत पक्ष है. मेरे ख्याल से टी20 क्रिकेट में यही जरूरी है. अगर आप दोहरी मानसिकता के साथ दौड़ रहे हैं तो आप पहले ही मैच में पीछे रह जाएंगे.”
ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच फाइनल टी20 मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा. विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है.