Tue. Apr 29th, 2025

एयरपोर्ट से तीन नई फ्लाइट शुरू:2 दिन में 3 नई फ्लाइट; सूरत, अहमदाबाद व मुंबई की उड़ान

दो दिन में जयपुर एयरपोर्ट से तीन नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। जयपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार को दो शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हुई हैं। ये फ्लाइट सूरत और अहमदाबाद के लिए शुरू हुईं। 4 महीने बाद जयपुर से सूरत के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है। ये दोनों फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइन ने शुरू की हैं। हालांकि अहमदाबाद के लिए पहले से इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इसके अलावा गुरुवार से जयपुर से मुंबई के लिए एयर एशिया की नई फ्लाइट शुरू हुई है।

मुंबई के लिए पहले से 5 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। गाैरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रोज बमुश्किल 6 फ्लाइट चल रही थीं। एयरपोर्ट से इन दिनों रोज औसतन 18 फ्लाइट चल रही हैं।

जयपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट रोजाना सुबह 8 बजे जाएगी। अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह 6:45 बजे अहमदाबाद, जयपुर से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट आई5-942 जयपुर से रोजाना सुबह 9:40 बजे मुंबई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *