प्रैक्टिस मैच में दिखा संजू सैमसन का विस्फोटक अंदाज, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती समेत सभी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होना है। युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है। टीम ने श्रीलंका पहुंचने के बाद आपस में दो प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लिया, जहां कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया। वहीं, टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पिछले काफी समय से जद्दोजहद कर रहे संजू सैमसन ने भी प्रैक्टिस मुकाबले में अपने तेवर दिखाए। सोशल मीडिया पर संजू के बैटिंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
उनकी आईपीएल फेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संजू सैमसन की बैटिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में केरल का यह बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुआ दिखाई दे रहा है। संजू इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे थे, लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 7 मैचों में 145.78 के स्ट्राइक रेट से 277 रन कूटे थे।
संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए अबतक 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से महज 83 रन ही निकले हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 23 रन रहा है। ऐसे में श्रीलंका के इस दौरे पर सैमसन के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होगा। भारत को श्रीलंका टूर पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमजौदगी में इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है।