मौसम अपडेट:मानसून सक्रिय नहीं, 2 दिन बाद बारिश की संभावना
हाेशंगाबाद मानसून अभी सक्रिय नहीं है। इसलिए फिलहाल बारिश हाेने की उम्मीद नहीं है। यह जरूर है कि दाे दिन बाद बारिश हाे सकती है। हालांकि उस समय भी कम बारिश हाेने का अनुमान है। 21 जुलाई से तेज बारिश हाे सकती है। इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे बारिश हाेने का पूरा अनुमान है।
माैसम विभाग के वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि अभी बारिश कम है, लेकिन 21 से बारिश हाेाने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हाेने के पूरे आसार हैं। दाे दिन बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। अगस्त में तेज बारिश का अनुमान है। जिले में पिछले साल भी इस समय तक कम बारिश हुई थी। इस साल अभी तक 11 इंच बारिश हुई है। पिछले साल भी इस समय तक 11 इंच बारिश हुई थी। अभी भी बारिश के कम से कम 60 दिन बाकी है। 15 सितंबर तक तेज बारिश जिले में हाेती है।