जबलपुर जोन में गंगापुर रेलवे स्टेशन सफाई के मामले में अव्वल रहा, जीएम ने दी शील्ड

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में शुक्रवार को 66वां रेल सप्ताह मनाया गया। इस दौरान समारोह में जबलपुर जोन के कोटा, भोपाल व जबलपुर के डीआरएम सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन में रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई रहने में गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन को अव्वल नंबर रहने पर महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गंगापुर सिटी के स्टेशन अधीक्षक कल्याण लाल मीना को शील्ड और प्रमाण पत्र तथा अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि पहली बार तीनों मंडल जबलपुर, भोपाल व कोटा रेल मंडल में गंगापुर सिटी सफाई के मामले में अव्वल रहा है। जबकि पूर्व में सफाई के मामले में कोटा अव्वल था। गंगापुर स्टेशन अधीक्षक कल्याण लाल मीना ने बताया कि पहली बार जीएम से अवार्ड लेकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि मेहनत करने से अवश्य फल मिलता है।
शील्ड लेकर आज आएंगे स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक शनिवार को शील्ड लेकर गंगापुर सिटी आएंगे। जहां सैकड़ों रेल कर्मियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि जबलपुर जोन में भोपाल मंडल,कोटा व जबलपुर मंडल आते हैं, अब गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन को सफाई में नंबर एक केटेगरी मिलने पर यहां रेलवे के अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है।