बिजली कंपनी में स्मार्ट मीटर स्कीम पर जोर:क्वालिटी सप्लाय के लिए काम के प्रति संवेदनशीलता जरूरी, दूसरे राज्यों के आयोगों की रिपोर्ट के आधार पर होगा सुधार

बिजली कंपनी के प्रत्येक कार्य स्तर पर परफामेंस सुधार जरूरी है। क्वालिटी सप्लाय व उपभोक्ता हित के कामों के प्रति संवेदनशीलता होना चाहिए। इसके लिए उपभोक्ता एवं कंपनी दोनों के हितों के साथ ही आगे बढ़ना होगा। यह बात मप्र बिजली नियामक आयोग (भोपाल) के अध्यक्ष एसपीएस परिहार ने शुक्रवार को पोलोग्राउण्ड स्थित बिजली कंपनी के अधिकारियों को कही।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता व कंपनी के हित में आए सुझावों पर अमल किया जाएगा व दूसरे राज्यों के आयोगों की रिपोर्ट के आधार पर और सुधार लाया जाएगा। इस दौरान बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित तोमर ने उन्हें कंपनी के कामों, उपभोक्ता सेवाओं, सप्लाय, रेवेन्यु आदि की जानकारी दी। आयोग अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटर की वर्किंग एवं तीन साल में आए बदलावों की रिपोर्ट विस्तार से देखी। इसके साथ ही कंपनी के इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा तैयार काल सेंटर, सॉफ्टवेयर, एनजीबी, डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम की जानकारी ली तथा काम व स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। आयोग अध्यक्ष ने मीटरों का म्युजियम भी देखा, जहां चालीस से पचास साल पुराने मीटर मौजूद हैं। उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे।