Sat. Nov 23rd, 2024

भोपाल स्टेशन पर क्षिप्रा जैसी 11 ट्रेनों के हाल्ट बंद, महीने में पांच लाख यात्री हो रहे परेशान

भोपाल रेलवे स्टेशन पर इंदौर तरफ से आने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों के हाल्ट खत्म किए जा चुके हैं। इस वजह से राजधानी के पांच लाख से ज्यादा लोगों को औसतन 20 किमी का चक्कर लगाकर इन ट्रेनों को पकड़ने संत हिरदाराम नगर स्टेशन जाना पड़ रहा है।

जल्द ही डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस का हाल्ट भी भोपाल स्टेशन से खत्म होगा। इस तरह कुल 12 जोड़ी ट्रेनों के हाल्ट भोपाल स्टेशन से खत्म होंगे। ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। इस मामले में सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश कहते हैं कि हाल्ट देने व खत्म करने का निर्णय रेलवे बोर्ड लेता है। हम यात्रियों का फीडबैक वहां पहुंचा सकते हैं।

निशातपुरा प्लेटफाॅर्म नहीं बन जाता तब तक दोनों जगह रखे हाल्ट

निशातपुरा में नया प्लेटफॉर्म व हाल्ट स्टेशन नहीं बन जाता, तब तक भोपाल स्टेशन पर रुक रही ट्रेनों के हाल्ट खत्म नहीं किए जाने चाहिए। भोपाल के साथ ही संत हिरदाराम नगर पर हाल्ट रहे तो समाधान हो सकेगा।

इन ट्रेनाें के हाल्ट हैं हिरदाराम नगर स्टेशन पर…

प्रयागराज- डाॅ. आंबेडकर नगर, राजेंद्र नगर पटना-इदौर, रीवा-डाॅ. आंबेडकर नगर, गोरखपुर-बांद्रा, गोरखपुर-अहमदाबाद हावड़ा-इंदौर, दरभंगा-अहमदाबाद, कामाख्या-डाॅ. आंबेडकर नगर, डाॅ. आंबेडकर नगर -कामाख्या, अहमादाबाद-कोलकाता साप्ताहिक। इनके अलावा भोपाल में रुकने वाली ट्रेनों में बिलासपुर-इंदाैर, भगत की कोठी- बिलासपुर, भोपाल-दाहोद, हैदराबाद-जयपुर, बीकानेर-बिलासपुर और बलसाड-पुरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *