Tue. Apr 29th, 2025

मौसम अपडेट:संभाग में आज भारी बरसात की चेतावनी, यलाे अलर्ट जारी, अब तक मात्र 88 एमएम हुई है बारिश

कोटा शहर में पिछले साल के मुकाबले 16 जुलाई तक शहर में अभी तक 50 फीसदी तक बारिश नहीं हुई है। पिछले साल 16 जुलाई तक कुल 170.2 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इस साल महज 88 एमएम बारिश हुई है। आषाढ़ का महीना खत्म हाेने के बाद अभी तक जाेरदार बारिश नहीं हाे पा रही है। वहीं, दूसरी ओर माैसम विभाग ने 17 जुलाई से काेटा संभाग में हल्की से मध्यम और सवाई माधाेपुर जिले से सटे एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार काे शहर का अधिकतम पारा 38.6 और न्यूनतम 30.4 डिग्री रहा। गुरुवार काे अधिकतम पारा 38.3 और न्यूनतम 26.8 डिग्री था। सुबह 8:30 बजे की आर्द्रता 62 और शाम 5:30 बजे गिरकर 45 फीसदी रिकाॅर्ड की गई। सुबह 8:30 बजे अधिकतम पारा 31.6 डिग्री से बढ़कर शाम 5:30 बजे तक 38.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दाेपहर एक बजे से 12 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। शाम को भी गर्मी से शहरवासी परेशान रहे।

मानसून की टर्फ लाइन शिफ्ट हाेने से हाेगी भारी बारिश

माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार काेटा संभाग में 17 से 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हाेने की संभावना है। यह बारिश उत्तरी दिशा की ओर मानसून टर्फ लाइन के शिफ्ट हाेने के असर से हाेगी। उन्हाेंने बताया कि इसके अलावा काेटा संभाग के सवाईमाधाेपुर से सटे एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। माैसम विभाग की ओर से बारिश का यलाे अलर्ट काेटा संभाग के लिए भी जारी किया गया है।

माैसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हाेने की संभावना है। 17 और 18 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास साइक्लाेनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य के पूर्वी भागों में बारिश होगी। भरतपुर, जयपुर, काेटा संभाग में 17 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *