Tue. Apr 29th, 2025

यातायात अनलॉक:अनलॉक के बाद 15 नई ट्रेनें शुरू, 4 दिन में दो और जुड़ेंगी, 60% बसें फिर सड़क पर

1 जून को अनलॉक के बाद इंदौर से प्रमुख रूट पर अब 25 ट्रेनें चलने लगी हैं। अगले चार दिन में इंदौर-वेरावल, इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा। गुजरात रूट पर भी ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। रेलवे पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान इंदौर से 10 ट्रेनों का संचालन हो रहा था। अनलॉक के बाद 15 नई ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है। इंदौर-वेरावल 20 जुलाई, इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस 21 जुलाई से शुरू होगी।

अनलॉक के बाद रेल से फिर जुड़े चंडीगढ़, जोधपुर, जयपुर

इंदौर-अमृतसर, इंदौर-कोचुवेली, इंदौर-ग्वालियर, इंदौर-जबलपुर, इंदौर-दौंड, उधमपुर एक्स., यशवंतपुर एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला, इंदौर-जोधपुर, इंदौर-जयपुर आदि। इसके अलावा इंदौर-पटना, इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी, इंदौर-मुंबई सहित अन्य 10 ट्रेनों का संचालन रेलवे पहले से कर रहा था।

पैसेंजर ट्रेन के लिए अभी इंतजार

रेलवे ने लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया, लेकिन पैसेंजर, डेमू ट्रेनें अब भी बंद हैं। रेलवे पीआरओ का कहना है फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनें अनुमति मिलने के बाद शुरू की जा रही है। जनरल टिकट अभी रेलवे ने शुरू नहीं किए हैं, इसलिए पैसेंजर, डेमू ट्रेनों का संचालन बंद है।

बसों की संख्या बढ़ी, लेकिन यात्रियों की नहीं

इंदौर से अब 60 फीसदी बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। नौलखा, तीन इमली, गंगवाल, जिंसी बस स्टैंड से चलने वाली 930 में से 550 से ज्यादा बसें शुरू हो गई हैं। प्राइम रूट बस अॉनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा बसों की संख्या जरूर बढ़ी है, लेकिन यात्रियों की नहीं। बसें 50% के आसपास ही भर रही हैं। डीजल के बढ़ते दामों के बाद बसों का संचालन मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *