Fri. Nov 22nd, 2024

साइकिल रैली निकालकर ग्वालियर ने किया भारतीय खिलाड़ीयो को ओलंपिक्स के लिए चीयर

ग्वालियर |
      सम्पूर्ण देश में चल रही “# चीयर फॉर इंडिया” की मुहिम भारतीय खिलाड़ियो को टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए पूरे देश का साथ – रॉक फायर एडवेंचर क्लब ने रविवार को सुबह आई # चीयर फॉर इंडिया साइकिल रैली निकालकर भारतीय खिलाडियो को ओलंपिक्स में  पदक जीतने के लिए सुभकमनाएं दी।
साइकिल रैली का शुभारंभ महाराजा कॉम्प्लेक्स दीन दयाल नगर से किया गया वहीं सिटी सेंटर स्थित तरुण पुस्कर पर रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बधाई दी और चीयर फॉर इंडिया की इस मुहिम को सपोर्ट किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता सर्वश्री रामेश्वर भदौरिया, पार्षद धर्मेंद्र राणा, निगम खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान, पीआरओ मधु सोलापुरकर ने रैली में शामिल सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
क्लब के अध्यक्ष श्री प्रशांत गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के संहियोग से इस चीयर फॉर इंडिया साइकिल रैली को दीन दयाल नगर से सिटी सेंटर होते हुए बैजाताल और फिर फूलबाग स्तिथ – आई लव ग्वालियर पर समाप्त किया गया, समापन के अवसर पर स्मार्ट सिटी पीआरओ श्री मनीष मिश्रा, रियल हीरो अवॉर्डी बॉक्सिंग कोच तरनेश तपन, स्विफनिक्स फाउंडेशन के डायरेक्टर सुमित सक्सेना वह गजेंद्र भदौरिया, रॉक फायर एडवेंचर क्लब के डायरेक्टर नीरज कश्यप, रियल यूथ रियल फ्रीडम के डायरेक्टर सागर शर्मा, नृत्यशीस फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर आशीष दोहरे,  टी एच फोटोग्राफी से नितिन सिंह सभी ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और साथ ही ओलंपिक खेलों में शामिल खेलो में – जैसे फेंसिंग, बॉक्सिंग, और बैडमिंटन में ग्वालियर शहर के छोटे छोटे खिलाड़ियों का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके पीछे रही टीम का हाथ होता है। साइकिल रैली में सर्वश्री जतिन मिश्रा, विशाल गुप्ता, राहुल बंसल, अनुज सिंह, संतोष कुमार,  यश वर्धन, संतोष अर्गल, गिरजेश श्रीवास, मुस्कान, कोमल, प्रांजल, पीयूष, कमल, नरेंद्र, दिवाकर सभी ने एहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *