Wed. Apr 30th, 2025

सेहत और सुंदरता:कोलार में 4 लाख की आबादी पर नहीं था एक भी पार्क, अब सवा करोड़ से बन रहे 5

कोलार समेत शहर में 3.69 करोड़ से 14 पार्क बनाए जा रहे हैं। इनमें कोलार इलाके में एक-साथ 5 पार्क बनाए जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से तैयार कराए जा रहे इन पार्कों की लागत सवा करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। एक महीने पहले से इन पार्कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उम्मीद है कि आगामी एक महीने में यह सभी पार्क बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे कोलार के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले बच्चे और बुजुर्गों समेत करीब 4 लाख आबादी को सहूलितय हो जाएगी। वर्तमान में कोलार में कोई भी सार्वजनिक पार्क नहीं है। जबकि, यहां 100 से भी ज्यादा कॉलोनियों के अलावा कुछ हिस्सा ग्रामीण आबादी का भी है। ऐसे में यहां रहने वाले बच्चे पार्क की सुविधा से महरूम हैं। लोगों को अभी पार्क के लिए शाहपुरा तालाब स्थित भगवान ऋषभदेव पार्क जाना पड़ता है। वहीं सुबह-शाम घूमने के लिए लोग स्वर्ण जयंति पार्क जाते हैं। इससे पहले नगर निगम पिछले करीब 6 महीने में शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब 80 पार्क तैयार कर चुका है। अभी जो पार्क बन रहे हैं उनके साथ ही अब नवनिर्मित पार्कों की संख्या 94 हो जाएगी।

यहां भी निर्माण- गोविंदपुरा में 4 नए पार्क के साथ ही बैरागढ़ के गुलाब उद्यान के पास भी पार्क का विस्तार कर रहे हैं।

कोलार में 5 समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में 14 से ज्यादा पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। निश्चित ही इससे लोगों को फायदा होगा। लोगों को घर के पास ही पार्क में घूमने व बैठने की सहूलियत मिल जाएगी। -विशाल सिंह, उपायुक्त, नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *