अच्छी बारिश का दौर जारी:आखिरकार मानसून ने दी जिले में दस्तक, जिला मुख्यालय पर 36 घंटे में 84 एमएम बारिश, रणथम्भौर के झरने बहने लगे

सवाई माधोपुर जिले में मानसून ने पिछले कुछ समय से सभी की चिंताएं बढ़ा रखी थीं, लेकिन अब जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे सभी लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों को गर्मी से निजात मिल चुकी है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बीती रात से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह करीब 10 बजे तक चला।
जिला मुख्यालय के शहर, हाउसिंग बोर्ड, आलनपुर, बजरिया में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जिला मुख्यालय पर पिछले 36 घटों में 84 मिमी बरसात दर्ज की गयी। जिला मुख्यालय के साथ ही सभी उपखड मुख्यालय के साथ ग्रामीण इलाकों मे बीती रात से बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह तक जारी रहा। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। इसी के साथ ग्रामीण इलाकों मे बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल चुके हैं। किसानों को फसल होने की उम्मीद जगी है।
बहने लगे झरने
रणथम्भौर के जंगलों में बारिश से अब सूखे पड़े झरने वह नाले बहने लगे हैं जिससे सभी जगह मनोहारी दृश्य देखने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि रणथंभौर के जंगलों में पहाड़ों से निकलने वाले झरनों के द्वारा नालों में पानी आता है। यही पानी बनास में पहुंचता है। पिछले कुछ कुछ समय से बारिश नहीं होने के कारण यह सभी सूखे थे
जिससे जिले के लोगों की चिंताएं बढ़ गई थीं, लेकिन फिलहाल देर से ही सही बारिश आने से लोगों के चेहरे खिल उठे है। रणथम्भौर में झरने बहने लगे हैं। रणथम्भौर के अमरेश्वर, झोझेश्वरस सोलेश्वर, सीता माता सहित सभी स्थानों पर बारिश आने से झरने बहने लगे हैं। जिसके चलते रणथम्भौर की मनोरम छटा दिखाई पडने लगी है। हालांकि कोरोना के कारण इस बार इन स्थानों पर पिकनिक प्रतिबंधित है।

कुशाली दर्रा पर लगा जाम
बारिश के कारण कुशाली दर्रा नाले में पानी आने के कारण यहां करीब एक घंटे तक जाम लग लग गया। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। कुशाली दर्रा कोटा शिवपुरी हाई वे पर स्थित है। इस कारण यहां वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली। कुशाली दर्रा नाले का पानी उतरने के बाद यहां आवागमन शुरू हो पाया।